Friday, October 2, 2020

विश्वकर्मा एकीकरण अभियान पत्रिका का विमोचन लखनऊ में संपन्न

 लखनऊ, 2 अक्टूबर। वर्तमान समय में संचार माध्यम देश और समाज की प्रगति और सूचनाओं के आदान प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। विश्वकर्मा एकीकरण अभियान पत्रिका समाज में जन चेतना जगाने के साथ साथ समाज के एकीकरण में भी सहायक होगी।

उक्त विचार विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के केंद्रीय संचालक ई. राम नरेश शर्मा ने ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में विश्वकर्मा मंदिर मकबूलगंज में आयोजित गांधी-शास्त्री जयंती और पत्रिका विमोचन के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि विश्वकर्मा समाज में राजनैतिक चेतना जाग्रत कर बिखरे विश्वकर्मा समाज का एकीकरण करने में विश्वकर्मा एकीकरण अभियान पत्रिका का महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर ककुहास पाचांल ब्राह्मण सभा लखनऊ द्वारा एवं भाजपा युवा नेता द्वय ई.शिवेन्द्र शर्मा व विनोद शर्मा द्वारा पत्रिका के सम्पादक  नरेश पांचाल को सम्मानित किया। सभा की अध्यक्षता श्री राम कैलाश शर्मा ने की संचालन राम भजन शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा महामंत्री, कामता प्रसाद कोषाध्यक्ष, महेश प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष सहित महावीर प्रसाद विश्वकर्मा, काशी प्रसाद शर्मा, श्री राम शर्मा, पन्ना लाल शर्मा, मोहन लाल शर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, सत्येन्द्र अग्निहोत्री, श्यामबाबू शर्मा सहित अनेक विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे।