Monday, January 15, 2018

30 इंच व्यास की आरा मशीन लाइसेंस से मुक्त की जाये- नरेश पांचाल

शाहजहांपुर । सरकार ने विगत 4 दिसंबर को जारी शासनादेश के तहत 30 सेमी व्यास के पहिये की आरा मशीन लाइसेंस से मुक्त की है और विशेष परिस्थितियों में 60 सेमी की आरा मशीन को लाइसेंस से मुक्ति का अधिकार राज्य स्तरीय समिति को दिया है जो व्यवहारिक नहीं है और विश्वकर्मा समाज के लघु काष्ठकार फर्नीचर उद्योग से जुडे लोगों को उससे कोई लाभ होने वाला नही है।
          विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के प्रदेश प्रभारी राम सुमिरन शर्मा एवं सह प्रभारी नरेश पांचाल ने विगत 13 जनवरी को मुख्य मंत्री को संबोधित एक पत्र प्रदेश के संसदीय कार्य व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को सौप कर 30 इंच व्यास की व्हील वाली आरा मशीन लाइसेंस मुक्त किये जाने की मांग की। श्री खन्ना ने विश्वकर्मा समाज के व्यापक हित में मुख्यमंत्री  व वन मंत्री का उक्त मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्यवाही किये जाने की अनुशंसा की है।

          इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के माध्यम से विश्वकर्मा समाज को संख्या बल के अनुरूप सत्ता में भागेदारी दिये जाने और नगर पालिका, नगर निगम में नामित सभासद और शासन की समितियों, जेल विजिटर तथा शासकीय अधिवक्ता के पदों पर विश्वकर्मा समाज के जुझारू व सक्रिय कार्यकर्ताओं का नामित किये जाने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्य मंत्री को संबोधित एक पत्र भी श्री खन्ना को सौंपा। जिस पर खन्ना ने इस विषय में प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल से वार्ता कर विश्वकर्मा समाज की सत्ता मे भागेदारी सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन दिया। उक्त दोनों पत्र प्रदेश के मुख्य मंत्री मा. योगी आदित्यनाथ को भी प्रेषित किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment