संदेश

विश्वकर्मा एकीकरण अभियान विश्वकर्मा समाज की पत्रिका है जिसका नियमित और समय से प्रकाशन आप सब के सहयोग से संभव है।  जिसके लिए प्रकाशन सामग्री प्रकाशन तिथि से 15 दिन पूर्व साफ-साफ शब्दों में टाइप करा कर संपादक के पते व ई-मेल पर भेजी जा सकती हैं। पत्रिका में समाजोत्थान विषयक, शिक्षाप्रद लेख, विचार, कविता, समाज के प्रेरणा स्त्रोत उदीयमान बन्धओं के सचित्र परिचय अपेक्षित हैं। वैवाहिक विज्ञापन निशुल्क प्रकाशित किये जायेंगे।
पत्रिका का वार्षिक शुल्क 100 रू पंचवर्षीय शुल्क 500 रू आजीवन शुल्क 1100 रू एवं संरक्षक सद्स्यता शुल्क 5100 रू है। संरक्षक सदस्यों का प्रत्येक अंक में रंगीन चित्र प्रकाशित होगा।
पत्रिका में विज्ञापन हेतु कवर का अंतिम रंगीन पृष्ठ शुल्क रू. 4000 द्वितीय व तृतीय तीन हजार प्रत्येक पृष्ठ। साधारण पूर्ण पृष्ठ 1000ध्- आधा पृष्ठ 500 व चैथाई पृष्ठ 250 रू. है। पत्रिका की सदस्यता के साथ-साथ विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के स्वयं सेवक के रूप में पंजीकरण हेतु शुल्क 151  है। अभियान के स्वयं सेवक को परिचय पत्र जारी किया जाएगा। स्वयं सेवक सदस्यता फार्म पत्रिका के साथ संलग्न है। फार्म में उल्लिखित पते व फोन नम्बर पर सम्पर्क कर सदस्यता शुल्क सहित आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। विश्वकर्मा एकीकरण अभियान का उद्देश्य पत्रिका में प्रकाशित हैं तथापि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख मा. श्री जे.एन. विश्वकर्मा जी से एवं अभियान प्रमुख के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता हैं।

No comments:

Post a Comment