Wednesday, July 25, 2018

महत्वपूर्ण सूचना


विश्वकर्मा एकीकरण अभियान, भारत के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के स्वयं सेवकों द्वारा  दिनांक 12.08.2018 दिन रविवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर मकबूल गंज, लखनऊ में आयोजित अभियान दिवस समारोह में अपराह्न 2 बजे से सांय 5 बजे तक आप सादर आंमत्रित है।
            समारोह में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक एवं मण्डल व जिला स्तर के प्रभारी व संयोजकों की उपस्थिति विशेष रूप से प्रार्थनीय है।
आगामी योजना और विचारणीय विषय
1)     9 जून 2002 से संचालित विश्वकर्मा एकीकरण अभियान का उद्देश्य विभिन्न माध्यमों से सत्ता में भागेदारी है। लेकिन 16 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी हम सबको अब तक इसमें आपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। उद्देश्य और लक्ष्य प्राप्ति हेतु अभियान को सक्रिय किया जाना आवश्यक  है। इस निमित्त अब तक जिन प्रभारियों ने स्वयं सेवक शुल्क व वार्षिक अंशदान जमा नहीं किया वह अपना योगदान अनिवार्य रूप से अदा करें। 16 वें स्थापना दिवस में संशोधित व स्वीकृत स्वयं सेवक शुल्क व अंशदान निम्नप्रकार है।

पदाधिकारियों की श्रेणी
स्वयंसेवक शुल्क
वार्षिक अंशदान
प्रमुख
100 रुपये मात्र
5000 रुपये मात्र
उप प्रमुख
100 रुपये मात्र
4000 रुपये मात्र
केन्द्रीय संयोजक
100 रुपये मात्र
3000 रुपये मात्र
अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी
100 रुपये मात्र
2000 रुपये मात्र
प्रदेश प्रभारी,सह प्रदेश प्रभारी, संयोजक
100 रुपये मात्र
2100 रुपये मात्र
प्रदेश के अन्य पदाधिकारी
100 रुपये मात्र
1100 रुपये मात्र
मण्डल प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक
100 रुपये मात्र
1500  रुपये मात्र
मण्डल के अन्य पदाधिकारी
100 रुपये मात्र
1000 रुपये मात्र
जिला प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक
100 रुपये मात्र
1200 रुपये मात्र
जिले के अन्य पदाधिकारी
100 रुपये मात्र
750 रुपये मात्र
तहसील प्रभारी, सह प्रभारी , संयोजक
100 रुपये मात्र
500 रुपये मात्र
तहसील के अन्य पदाधिकारी
100 रुपये मात्र
250 रुपये मात्र
ब्लाक प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक
100  रुपये मात्र
200 रुपये मात्र
ब्लाक के अन्य पदाधिकारी
100 रुपये मात्र
150 रुपये मात्र
साधारण स्वयंसेवक
100 रुपये मात्र
-

यदि हम सभी पदाधिकारी गण व स्वयंसेवक नियमित अपना योगदान करते रहेंगे तो जहां एक ओर अभियान भी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकेगा वहीं किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में धनाभाव आडे नहीं आयेगा।
नोट- विश्वकर्मा एकीकरण अभियान नामक त्रैमासिक पत्रिका हेतु वार्षिक योगदान 100 रुपये, पंच वर्षिय 500 रुपये, आजीवन 1100 रुपेय एवं संरक्षक सदस्यता हेतु 5100 रुपये स्वैच्छिक रुप से देय होगा।
2)     12.08.2018 को सभी मण्डल व जिला प्रभारियों को एक पत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें विश्वकर्मा समाज को संख्याबल के अनुरूप सत्ता में भागेदारी दिये जाने की मांग देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रमुखों को सम्बोधित होगा। यह पत्र प्रत्येक मण्डल व जिला प्रभारी अपने - अपने हस्ताक्षरों से अपने मण्डल, जिला में रहने वाले केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री, मा. मुख्यमंत्री एवं राजनैतिक दलोंके राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्षों को प्रेषित करेंगे। ताकि सत्तारुढ पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों तक विश्वकर्मा समाज की आवाज पहुंच सके।
3)     प्रत्येक मण्डल,जिला पर अभियान केन्द्रों की स्थिति तथा प्रभारीयों की सक्रियता की समीक्षा की जायेगी और निष्क्रिय प्रभारियों को कार्यमुक्त कर सक्रिय स्वंय सेवकों को जिम्मेदारी दी जायेगी।
4)     15 अक्टूबर 18 से 30 अक्टूबर 18 के मध्य प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में विशाल जन सभा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसकी सफलता हेतु विचार विमर्श किया जायेगा।
5)     12 अगस्त के इस कार्यक्रम में सभी मण्डल प्रभारी व जिला प्रभारी सक्रिय स्वयंसेवकों के नाम व मोबाइल नम्बर लेकर आयेंगे। ऐसी अपेक्षा है।
6)     अन्य कोई विषय यदि हो राष्ट्रीय प्रमुख की सहमति से विचारणीय होंगे।
इस कार्यक्रम में सक्रिय स्वयंसेवक , मण्डल व जिला प्रभारियों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।               
                                                                                                                                 -आपका शुभेच्छु
नरेश पांचाल   एडवोकेट
प्रदेश प्रभारी- विश्वकर्मा एकीकरण अभियान, उत्तर प्रदेश
 सम्पर्क सूत्र – 9453247004, 9044611651