। जय जय विश्वकर्मा भगवान।
जय जय विश्वकर्मा भगवान
तुमने दुनिया को दी रोटी, कपडा और मकान।
रोजी औ रोजागर दिए हैं औ तकनीकी ज्ञान।।
जय जय...........
तेरी कृपा से अभियंतागण करते नवनिर्माण।
शल्यक्रिया से देते जीवन डाक्टर-वैद्य महान।।
जय जय...........
वैज्ञानिक, नित सृजन कर रहे करके अनुसंधान।
मानव-जीवन सुखी बनाया पाकर तेरा ज्ञान।
जय जय...........
उद्योगों को दिया मशीनें, हो मानव कल्याण।
चलने को दी मोटर गाडी, उडने को वायुयान।।
जय जय...........
अस्त्र शस्त्र ले पहरा देते सीमा पर दरबान।
यंत्र और मशीनें और उपकरण सिद्ध हुए वरदान।।
जय जय...........
अगर चाहिए जीवन में सुख, शांति और कल्यान।
रोज प्रभू की पूजा करिए, रोज प्रभू का ध्यान।।
जय जय...........
धनपति प्रसाद विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment